बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा मां बन चुकी हैं। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी। एक्ट्रेस सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए उन्होंने सभी से अपनी निजता बनाए रखने की भी अपील की।
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ साझा किया। कुछ देर पहले ही शेयर किए गए इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हमें यह बताते हुए बेहद खुशी है कि हमने सरोगेसी के जरिए अपने बच्चे का स्वागत किया है। अभिनेत्री ने आगे लिखा, ‘इस खास मौके पर हम सम्मान पूर्वक अपनी गोपनीयता की मांग करते हैं, क्योंकि इस समय हम अपना ध्यान अपने परिवार पर केंद्रित करना चाहते हैं। सभी का धन्यवाद।’
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर इस खबर के सामने आते ही बधाई का सिलसिला शुरू हो गया है। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के इस पोस्ट पर उनके फैंस से लेकर कई सेलेब्रिटी तक कमेंट कर रहे हैं। इसके अलावा दोस्त और परिवार वाले भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
#PriyankaChopra #Nickjonas #Love #Perenthood #Surrogacy #priyankachopranickjonas #bollywood #hollywood
The post मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा,सरोगेसी के जरिए मां बनीं अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी appeared first on Latest Bollywood News, Movie trailers.